कोरोना से बचायेगी जनहित ओम साईं समिति की चाबी

Share:

कोरोना संक्रमण से बचायेगी जनहित ओम साईं समिति की चाबी

प्रयागराज ।
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जनहित ओम साईं समिति ने आज स्मार्ट चाबी लांच की ।
शुद्ध तांबे से निर्मित यह चाबी कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी हद तक सक्षम है यह बात वैज्ञानिकों ने भी अपने शोध में कही है कि तांबे पर कोरोना वायरस जीवित नही रह पाता ।
स्मार्ट चाबी लांच करते हुए संस्था के संस्थापक सदस्य श्री हरिओम शास्त्री ने बताया कि जनहित ओम साईं समिति प्रयागराज में पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही है जैसे गरीब लड़कियों की शादी कराना गरीबों को भोजन की व्यवस्था कराना एवं कोविड-19 के दौर में कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क आदि का वितरण कराना यह सभी कार्य संस्था द्वारा विशेष से रूप से लगातार किते जाते रहे है कोविड 19 महामारी के इस दौर मे जब कोरोनावायरस से बचाव के लिए कोई दवाई पूरे विश्व में दिखाई नहीं दे रही है इस दौरान सिर्फ सुरक्षा ही कोरोनावायरस से बचाव का उपाय है। और सुरक्षा के लिए साबुन से अच्छी प्रकार से हाथ धोना सैनिटाइजर का प्रयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना बचाव के महत्वपूर्ण तरीके हैं।
इन्हीं बचाव के तरीके में एक कड़ी को और जोड़ते हुए जनहित ओम साईं समिति ने एक विशेष प्रकार की स्मार्ट की का निर्माण कराया है जिसे जनहित ओम साईं समिति जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएगी साथ ही बिना किसी नुकसान फायदे के इसे बाजार में भी उपलब्ध कराएगी।
जनहित ओम साईं समिति की यह स्मार्ट की शुद्ध तांबे से निर्मित कराई गई है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तांबा मनुष्य के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रथम धातु है पाषाण काल के बाद मानव ने सर्वप्रथम तांबे का ही प्रयोग करना शुरू किया था‌,तांबे के औजारों से लेकर तांबे के बर्तनों तक का प्रयोग मनुष्य के द्वारा किया जाता रहा है तांबा मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखता है यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभदायक है इसका जिक्र आयुर्वेद से लेकर वैज्ञानिक उल्लेख तक में पाया जाता है।तांबा एक ऐसी विशेष धातु है जिस पर किसी भी वायरस का टिक पाना असंभव है कोई भी वायरस इसके संपर्क में आते ही सेकंड से लेकर के मिनट तक में खत्म हो जाता है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए जनहित ओम साईं समिति ने इस स्मार्ट की का निर्माण कोरोनावायरस से बचाव के लिए कराया है।
हम लोग दरवाजा खोलने, एटीएम के बटन दबाने, एवं लिफ्ट के बटन दबाने तक में इसका प्रयोग कर सकते हैं। कोरोनावायरस के फैलने का अधिक खतरा संक्रमित जगहों को छूने से होता हैं , क्योकि बिना तर्जनी उंगली के प्रयोग के शायद ही कोई काम संभव हो यह स्मार्ट की तर्जनी उंगली का एक विकल्प है,
स्मार्ट की के प्रयोग से संक्रमित वस्तुओं को छूने से बचा जा सकता है जब संक्रमित वस्तुओं को छुआ ही नहीं जाएगा तो कोरोनावायरस फैलने का सिलसिला कम होता चला जाएगा और धीरे-धीरे कोरोनावायरस की चेन टूटने लगेगी जो कि भारत सरकार से लेकर विश्व की सभी सरकारों का प्रथम उद्देश्य है ।जब तक कोरोनावायरस की कोई दवाई बाजार में नहीं आ जाती है तब तक बचाव ही कोरोनावायरस से सुरक्षा का सही तरीका है,जिसके लिए हम स्मार्ट की का प्रयोग कर सकते हैं। प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी जी भी बार बार एक ही बात पर बल देते कि बचाव ही कोरोना को मात दे सकता उनकी इसी बात का महत्व समझते हुए संस्था ने यह स्मार्ट की तैयार की है जोकि कोरोना से बाचाव का एक सुरक्षित साधन है न कि कोई औषधि । यह भारत में निर्मित पूर्णतः स्वदेशी उत्पाद हैं जो मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया को भी बढावा देता है जो हमारे हमारे प्रधानमंत्री जी का स्वर्णिम उद्देश्य हैं प्रेस कांफ्रेंस में श्रीमती आराधना श्रीवास्तव अध्यक्षा जनहित ओम साईं समिति,संस्थापक सदस्य श्री हरिओम शास्त्री ,श्री अरविंद कुमार वार्ष्णेय, संस्था के प्रचार -प्रसार प्रमुख अरविंद कुमार चौधरी , संस्था के अन्य सहयोगी सदस्य श्री प्रेम वार्ष्णेय, अश्वनी वार्ष्णेय सौरभ सोमवंशी पत्रकार, विनय कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे ।


Share: