कोलकाता:आज से तोड़ा जाएगा पोस्ता ( poppy)फ्लाईओवर

Share:

कोलकाता, 15 जून । कोलकाता के बड़ाबाजार में स्थित दुर्घटनाग्रस्त पोस्ता फ्लाइओवर के बाकी बचे हिस्से को मंगलवार से तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

फ्लाईओवर को तोड़ने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पिछले दिनों एमडीए की ओर से स्ट्रैंड रोड पर अस्थायी कार्यालय खोलने के लिए कंटनेर रखा गया है। इसके अलावा श्रमिकों के रहने के लिए अस्थायी घर बनाने का काम भी चालू हो गया है।

वैक्सीन लगाने के बाद चुम्बक के तरह चिपक रहे है सिक्का और चम्मच।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले चरण में स्ट्रैंड रोड के ऊपर बने विवेकानंद फ्लाईओवर के हिस्से को तोड़ा जाएगा। इस हिस्से को 45 दिनों में तोड़ा जाएगा। पहले चरण का काम 15 जून से चालू होकर 31 जुलाई तक चलेगा।

शादी मे हाथी ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया।

ट्रैफिक पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्ता फ्लाईओवर तोड़ने का काम चालू होते ही ट्रकों को सीआर एवेन्यू, विधान सरणी, निमतल्ला घाट स्ट्रीट, स्ट्रैंड बैंक रोड होकर केके टैगौर स्ट्रीट लाया जाएगा। वहीं छोटे वाहनों को एमडी रोड होकर केके टैगौर स्ट्रीट की तरफ ले जाया जाएगा। वहीं स्ट्रैंड रोड से होकर गुजरने वाले बस व मिनी बसों को महात्मा गांधी रोड व सीआर एवेन्यू के रास्ते चलाया जाएगा। इसके अलावा अन्य वाहनों को जरूरत के हिसाब से डायवर्ट किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च 2016 को विवेकानंद फ्लाईओवर का 60 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा हिस्सा सुबह के समय भारी ट्रैफिक के बीच नीचे से गुजर रहे बसों, गाड़ियों और पैदल यात्रियों पर 30 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा था।‌ इससे 27 लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे। प्राथमिक जांच में पता चला कि जोड़ासांको की विधायक स्मिता बक्सी के करीबी रिश्तेदार फ्लाईओवर निर्माण हेतु मैटेरियल सप्लाई करते थे। उन्होंने खराब गुणवत्ता वाला मैटेरियल सप्लाई किया था जिसकी वजह से फ्लाइओवर टूटकर गिर गया था।


Share: