कोखराज थाना क्षेत्र के चार गावो को भी प्रशासन ने किया सील
टेढ़ीमोड: कड़ा धाम कोतवाली के मलाक पचम्भा में कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने उस गॉव की परिधि में आने वाले चार और गॉवों को सील कर दिया है । ये चारों गॉव कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते है। चौकी प्रभारी राजीव नारायण सिंह ने जिला प्रशासन से निर्देश मिलते ही शाम को अंदावा, पल्टीपुर, शहजादपुर , ननमई आदि गांवों के मुख्य रास्ते पर बैरिकेटिंग करते हुए सील कर दिया तथा ग्रामीणों को हिदायत दी कि अग्रिम आदेश तक गॉव का कोई भी व्यक्ति न तो गॉव के बाहर जाएगा और न ही कोई बाहरी व्यक्ति गांव के अंदर प्रवेश करेगा । आदेश का पालन न करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाएगी।