कोखराज क्षेत्र में तीन घरों में चोरी
टेढ़ीमोड कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड में बीती रात्रि को एक साथ तीन घरों में चोरो ने घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना में नगदी सहित छः मोबाइल चोरों ने पार कर दिया। सुबह मामले की जानकारी पीड़ित को हुई तो पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस चौकी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड बाजार निवासी कलीम अहमद के घर मे पीछे की दीवार से चढ़े चोरों ने घर मे लिया उनका दो मोबाइल तथा उनके पिता इब्राहिम के कुर्ते के जेब से तीन हज़ार नगद तथा कलीम के पड़ोसी मुमताज के घर से तीन मोबाइल तथा जावेद के घर से एक मोबाइल फोन चोर उठा ले गए है। एक साथ एक मोहल्ले में तीन घरों से चोरी की घटना से ग्रामीण भय में है।
मनोज करवरिया मो० 6387244837