फिर आया कास्टिंग काउच का सच

Share:

इस बार एक टीवी अभिनेत्री कास्टिंग काउच का सच सामने लेकर आई है। 23 साल की उम्र में किश्वर मर्चेंट ने बाॅलीवुड मे अपना करियर प्रारंभ किया था। टाइम्स आफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि करियर के शुरू में उन्हें भी कस्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि टीवी पर रातों रात लोकप्र्रियता मिल जाती हैै लेकिन फिल्मों में एक छोटा सा रोल यह नहीं कर सकता फिर भी वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं। उन्होंने कई फिल्म मेकर्स के साथ मीटिंग की। परंतु वह न तो बाॅलीवुुड का बड़ा चेहरा थी, न ही बिकिनी पहन सकती थी । उनकी मां ने उन्हें एक फिल्म मेकर के पास मीटिंग के लिए भेेजा था। मीटिंग में उन्हें बताया गया कि अगर रोल पाना है तो फिल्म के हीरो के साथ सोना पड़ेेगा। वह हैरान होकर वहां से निकल आईं। वह हीरो आज बाॅलीवुड में सफल है जिसका बहुत नाम है।


Share: