थाना खुलदाबाद के द्वारा मंगताना बस्ती के लोगो को भोजन करवाया गया

Share:

अरविन्द चौधरी मो० 9837037744

प्रयागराज, जहाँ पुलिस बल के ऊपर राष्ट् व्यापी लाॅकडाउन के चलते आम जनता से लाॅकडाउन का पालन करवाने का कठिन कार्य का जिम्मा हैं ,वही पलायन कर रहें मजदूरों को रोकने की जिम्मेदारी भी पुलिस बल पर आ गयी है। खाद्य पदार्थों की दुकानें खुलने बंद होने के समय का ध्यान रखना हो या कालाबजारी पर लगाम कसनी हो इन सब जिम्मेदारियों को पुलिस बखूबी निभा रही हैं।

इन सब जिम्मेदारियों के बावजूद पुलिस की एक और अति महत्वपूर्ण भूमिका आज कोरोना के आपातकाल में दिखाई दे रही हैं, वह हैं गरीबों, लाचारो को खाना खिलाने की , वास्तव में पुलिस उन लोगों के लिए देवदूत हैं, जो इस आस में बैठें हैं की प्रभु भोजन की व्यवस्था करेगा। ऐसे नजारे आज हर इलाके में देखने को मिल रहें हैं जहाँ पुलिसकर्मी गरीबों को खाना खिला रहें हैं । ऐसा ही एक नजारा रविवार की रात लगभग ग्यारह बजे राजरूपपुर में मंगताना बस्ती में जो सड़क किनारे फुटपाथ पर बसी हैं यहाँ देखने को मिला ।
जब मंगताना बस्ती के लोग भूखे प्यासे सो गए थे तभी वहाँ पर पुलिस की एक गाड़ी आकर रूकी यह गाड़ी थी थाना खुलदाबाद की और इसमें बैठे अधिकारी विनीत सिंह। जैसे ही वे गाड़ी से उतरे और मंगताने के लोगों से हालचाल पूछा तो मंगताने के लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखी। विनीत सिंह ने यहाँ मौजूद सभी लोगों को खाने के पैकेट दिए और साथ ही यह भी पूछा और कोई तो भूखा नही सोया हैं ।

ऐसे पुलिसकर्मी आज भूखे और प्यासे लोगों का सहारा बन रहे हैं , मानवता की मिसाल बनें विनीत जी जैसे पुलिसकर्मियों ने वास्तव में पुलिस विभाग की सक्रियता का सच्चा संदेश समाज को दिया हैं ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *