रक्षा उनकी भी करे जो वृक्ष मुरझाए
आओ पेड़ लगाए,
प्रकृति को हम बचाए।
प्रदूषण को दूर भगाए ,
आओ पेड़ लगाए ।
नदी ,तलाब, कुओं में,
फिर से जल भर आए।
आओ पेड़ लगाए।
कूड़ा कचरा साफ करे और करवाए,
प्रकृति को हम स्वच्छ बनाए।
आओ पेड़ लगाए।
ऑक्सीजन युक्त हवा हम पाए,
जो स्वस्थ हमें बनाएं ।
आओ पेड़ लगाए।
प्रकृति को शुद्ध बनाए,
वायु प्रदूषण को दूर भगाए ।
आओ मिलकर पेड़ लगाए ।
पेड़ लगा कर भूल न जाए ,
रक्षा उनकी भी करे जो वृक्ष मुरझाए।
आओ पेड़ लगाए ,
प्रकृति को शुद्ध बनाए।
आओ पेड़ लगाए ।
शालिनी यादव
प्रयागराज