इफ्को मुक्तांगन में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

Share:

उर्मिला शर्मा ।

फूलपुर । इफ्को फूलपुर में अमृत महोत्सव की श्रृंखला में इफको द्वारा नैनो ऊर्बरकों के प्रथम एक करोड़ बोतलों के उत्पादन पर आयोजित आज श्रंगार एवं हास्य रस पर आधारित शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन इफ्को मुक्तागंन में बीती रात सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफ्को के एमडी . डा. यू.एस. अवस्थी तथा विषिष्ट अतिथि रेखा अवस्थी रही । दीप प्रज्वलन डा ० यू.एस. अवस्थी कार्यकारी निदेशक संजय कुदेसिया द्वारा किया गया । कवि सम्मेलन में कवियों ने एक से एक कवितायें पढ़ कर महफिल में समां बांधा ।

कार्यक्रम का संचालन शशिकान्त देवास म ० प्र ० ‘ ने किया । इस अवसर पर कवित्री अंकिता सिंह ने प्रेम पर मुक्तक बहुत चाहा मगर जज्बात की आंधी नहीं रुकती , हमारे दिल पे जो चलती है वो आरी नहीं रुकती । अनिल चौबे ने पढ़ा नया टी . बी . जब घर में खरीदा गया , ई.टी.वी.जी.टी.वी देखने के चक्कर ब्लड प्रेशर बढ़ा तो गुजर गये बाबूजी ” इसी प्रकार डा ० विष्णु सक्सेना , हाथरस , शाशी कान्त यादव देवास , हेमन्त पांडेय कानपुर , गजेन्द्रप्रियांशु बाराबंकी , उर्दू के जाने माने शायर मखदूम फूलपुरी ने अपनी रचनाओं तथा कलाम से इफ्को परिवार को गदगद कर दिया । कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जिसका श्रोताओं ने जमकर लुत्फ लिया । मुख्य रूप से उप महा प्रबंधक ( का. एवं प्रशासन ) , यूनियन के अध्यक्ष पंकज पांडेय विनयकुमार यादव आफिसर एशोसियेशन संजय मिश्रा , स्वयं प्रकाश दानवीर सिंह , महाप्रबंधक अनुरक्षण गिरधर मिश्र , संयुक्त महाप्रबंधक संजय वैश संयुक्त महाप्रबंधक प्रोसेस एम.डी. मिश्र , के मोहन राव , ए . पी . राजेन्द्रन , संतोष कुमार .शुक्ला , वित्त व लेखा एस के सिंह संजय भंडारी , अनीता मिश्र पुतन लाल,जी.यस. पांडेय वी . के . मिश्र . ए . के . श्रीवास्तव , सतीश कुमार आर.पी.यादव पी. के. सिंह , अमरेन्द्र नाथ ओझा , अरुण कुमार , ए . के श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।


Share: