कौशाम्बी :जनजागरूकता वाहन के माध्यम से लोगो को कोरोना के प्रति किया जागरूक

Share:

मनोज करवरिया मो0 6387244837

3 मार्च, कौशाम्बी: विकास परिषद कौशाम्बी के संरक्षक एवं सांसद विनोद सोनकर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविद 19 से बचाव हेतु लोकसभा कौशाम्बी की सभी विधानसभा क्षेत्र में जनजागरूकता वाहन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। आज तीसरे दिन विधानसभा चायल के रसूलपुर, तुरंतिपुर, घासीपुरा, मोहब्बत पुर, पुरैनी, बलीपुर टाटा, सुधवर, चौरा डीह, आदि गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।

जनजागरूकता वाहन

विधानसभा मंझनपुर में कमल कुशवाहा के नेतृत्व कनैली जुगराज पुर, दिया, छेकवा, धर्मपुर, भखनधा, लालपुर ,महिला, बेरौचा ,गढ़वा आदि गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसी तरह सिराथू विधानसभा प्रशांत केसरी के नेतृत्व में अनेक गांव में भ्रमण कर गांव में जाकर लोगों को कोबिड 19 से बचाव के तरीकों के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए जनसंदेश को भी बताया गया तथा सांसद कन्ट्रोल नंबर 9120087934 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क कर घर बैठे निदान पाया जा सकता है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *