कौशांबी: ध्वनि कर घरों से निकले लोग
कौशांबी: कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाए जाने की जनता से अपील की गई थी । सुबह से ही लोग घरों से नही निकले रात 9:00 बजे के बाद जनता कर्फ्यू खत्म हुआ । श्याम 5 बजे लोग घरों से निकलने के पहले शँख ध्वनि की धंटा बजा कर लोगो ने इस महामारी को भगाने का जश्न मनाया किसी ने थाली बजाई तो किसी ने तालियां बजाई गांव गांव की जनता ने कोरोना वायरस से बचाव के इस लड़ाई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरपूर समर्थन दिया और पूरे दिन जनता कर्फू का भरपूर असर नगरों के साथ-साथ गांव की गलियों सड़को में भी देखने को मिला है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के मुताबिक रात 9:00 बजे के बाद ही लोग घरों से निकले इसी अपील को स्वीकार करते हुए आम जनता ने श्याम 5:00 बजने के बाद गांव गांव कस्बे कस्बे घर घर गली मोहल्लों में लोगों ने शंख ध्वनि किया घंट बजा कर तालिया बजा कर थाली बजा कर लोगों ने एक जश्न की तरह इस जनता कर्फ्यू को भगाने का माहौल बनाया और उन लोगो का मनोबल बढ़ाया जो दिन रात एक कर के मरीजों का ख्याल और साफ़ सफाई में हम भूमिका निभा रहे है ।
एम के मिश्र (कौशाम्बी)