कौशांबी के भेलखा ग्राम में देशी शराब बनाने वाला पकड़ा गया

13 अप्रैल, कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के सकुशल निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक की ताबतोड़ कार्यवाही और मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बनाने वाला पकड़ा गया। सच्चिदानंद पाठक ने थाना मंझनपुर के भेलखा ग्राम पंचायत में देशी शराब बनाने वाले को पकड़ा एवम करीब 50 लीटर शराब एवम करीब 5 कुंटल लहन को नष्ट करवाया। क्षेत्राधिकारी सच्चिदानंद पाठक की कड़ी कार्यवाही से भेलखा गाँव मे मचा हड़कंप।
