कौशाम्बी के समर्थ किसान पार्टी ने मनाया अंबेडकर जयंती पर लोक ड़ौन और सामाजिक दुरी ( social distancing ) का पालन नहीं किया
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आज उदिहिंन कार्यालय में भारतरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती मनायी गई। इस अवसर पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे । प्रमुख रूप से जवाहर लाल, डॉ अवधेश गौतम, रणवीर सिंह,विकास सिंह,मनोज करवरिया,अकील अहमद,जावेद अहमद, दशरथ लाल, दीपक सिंह पटेल आदि रहे ।