कौशाम्बी के सिमा सील: बिना जाँच करवाए कोई अंदर नहीं आ पायेगा
कौशाम्बी ।बता दु की बाहर से जिले में आ रहे लोगो से संक्रमण का खतरे को देखते हुये डीएम कौशाम्बी ने जिला कौशाम्बी की सीमा/गांवों के अंदर प्रवेश कर रहे,बाहर से आये निवासी लोगों को तत्काल चिह्नित कर, उनको मेडिकल चेकअप कर, चिह्नित स्थानों जैसे रैन बसेरा व सामुदायिक भवनों में अलग से क्वारन्टीन सेंटरों में 14-दिन रखने की व्यवस्था हेतु सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए ।
*उन्होंने कहा जो व्यक्ति इसका उल्लघन करेगा उसके विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही, और वे जाएंगे जेल। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा की “कालाबाज़ारी एंव वस्तुओं का निर्धारित मूल्य से अधिक लेने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही होगी।इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को तुरंत दे।”
*डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा व एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह ने लोगो से अपील किया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।”घरों से अनावश्यक बाहर न निकले । सभी लोग लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे। “