डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनंदन इलाका पश्चिम शरीरा किया गया निरीक्षण
डीएम और एसपी की गाड़ियों के सायरन आवाज दूर-दूर तक गूंजती नजर आई
10 अप्रैल, कौशाम्बी। डीएम और एसपी की गाड़ियों के गूँज रहे सायरन सड़कों में पसरा दिखा चारों तरफ सन्नाटा पश्चिम सरीरा पुलिस की व्यवस्था देखकर डीएम और एसपी ने कहा ऑल इज वेल इन दिनों जनपद कौशाम्बी में लॉकडाउन चल रहा है। जिसको लेकर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह द्वारा पूरे जनपद की पल-पल की निगरानी रखी जा रही है। वहीं जिले का पुलिस अमला भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। आज इसी क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का काफिला जब जिले से निकला निकल कर सीधे पश्चिम शरीरा की तरफ पहुंचा उनके गाड़ियों के के सायरन आवाज दूर-दूर तक गूंजती नजर आई।
डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनंदन ने कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत थाना पश्चिम शरीरा का भ्रमण किया गया।भ्रमण के दौरान गांव के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।एवं व्यक्तियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। संक्रमण से बचाव हेतु गांव में दवा का छिड़काव कर सेनीटाइज करवाया जा रहा है साथ ही गांव के लोगों को सेल्फ क्वारटांइन पर रखा गया है। और डीएम और। एसपी ले रहे निगरानी लॉकडाउन का।