कौशाम्बी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर लाकडाउन की स्थिति का लिया जायजा
कौशाम्बी :जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार को करारी एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लाकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य पाया जाए तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है, कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करते हुए यदि पाया गया तो, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों उपजिलाधिकारियों तथा संबंधित थाना प्रभारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर लाकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि, कोई भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेंगे यदि जिसके पास मास्क ना हो वह 3 लेयर के कार्टन कपड़े से मुंह एवं नाक ढककर ही बाहर निकले। जो व्यक्ति इसका उल्लंघन करते पाया गया तो, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मनोज करवरिया मो० 6387233837