मूलभूत सुविधाओं से वंचित है नौडीहाबाजार प्रखंड का करकटटा ग्राम पंचायत –किशोर

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू( बेनी माधव सिंह) ।

प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत नौडीहा बाजार प्रखंड का पाल्हे गांव । जहा जनता को मूलभूत सुविधाए भी मयस्सर नही है ।उक्त बातें पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने झारखंड सरकार के समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर व्यक्त की । श्री किशोर ने कहा कि नौडीहाबाजार प्रखंड का करकटा ग्राम पंचायत का पाल्हे गांव पंचायत मुख्यालय करकटटा से 12 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

छतरपुर अनुमंडल के नौडीहाबाजार प्रखंड के करकटटा पंचायत भ्रमण के दौरान राधाकृष्णन अपने समर्थको साथ।

जहां के लोग समाज कल्याण द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए 12 किलोमीटर तक चल कर जाने के बजाय दूरी की परेशानियों को देखते हुए इसके लाभ से वंचित ही हो जाते हैं। यहां स्वास्थ्य सुविधा भी नगण्य है। उक्त पंचायत का पाल्हे गांव पथरा, कर्मा, गोरहो आदि गांव में अब तक विकास की किरण नहीं पहुंची है। इन दुर्गम तथा उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का समुचित विकास करने में प्रशासनिक कोताही स्पष्ट झलकती है। मंत्री महोदय से मिलकर श्री किशोर ने इन दुर्गम क्षेत्रों में आंगनबाड़ी का लाभ प्रत्येक गांव में पहुंचाने की मांग की है। श्री किशोर पिछले सप्ताह पलामू के दौरे में इन क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में उक्त सभी ग्रामों के ग्रामीणों ने अपना दर्द पूर्व मंत्री सह विधायक श्री किशोर के समक्ष व्यक्त की थी ।किशोर ने रांची लौटकर झारखंड सरकार के काबीना मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात कर इस क्षेत्र की समस्याओं का निदान का श्रीगणेश करने का अनुरोध किया ।श्री किशोर ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी इस क्षेत्र के लोग पेयजल सुविधा ,बिजली , स्वास्थ्य की सुविधा तथा पर्याप्त शैक्षणिक व्यवस्था के अभाव झेल रहे हैं । यह छेत्र आज भी आदिम युग में जीने को विवश हैं ।क्षेत्र की ग्रामीण सड़कें बदहाल हैं तथा आवागमन के लिए कठिनाइयों उत्पन्न करही हैं ।झारखंड के समाज कल्याण मंत्री ने श्री किशोर की बातों को गंभीरता से लेते हुए अपने मंत्रालय की ओर से इस क्षेत्र के विकास में तत्काल कदम उठाने की बात कही है ।


Share: