विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर लड़ा गया कारगिल युद्ध सूबेदार नायक कामाख्या नारायण
बेनीमामधव सिंह।
एम.के.डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल में कारगिल शहीदों को किया गया नमन ।
26 जुलाई 2022 को एम.के.डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज में कारगिल के शहीदों को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में याद किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में कारगिल युद्ध में सैनिक के रूप में योगदान देने वाले सूबेदार नायक कामाख्या नारायण थे । उन्होंने छात्रों को बताया कि कारगिल युद्ध विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर लड़ा जाने वाला युद्ध है।उन्होंने विद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए उनके अंदर राष्ट्रप्रेम एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जी. एन. खान ने कहा कि शहीदों का योगदान हमारे लिए अविस्मरणीय है। हम इस युद्ध में 527 सैनिकों की शहादत को आज भी याद करते हैं। और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं हमारे बच्चे देश प्रेम एवं शहीदों के प्रति सम्मान का भाव रखें इस हेतु यह कार्यक्रम प्रेरणा स्रोत सिद्ध होगा । प्राचार्य जी ने राम प्रसाद बिस्मिल की प्रसिद्ध पंक्तियों- सरफरोशी की तमन्ना.. से अपने उदबोधन का अंत करते हुए कारगिल शहीदों को नमन किया । कार्यक्रम में छात्र प्रत्यय पांडे ने कविता, अनुष्का भारद्वाज ने गीत प्रस्तुत किया । मंच संचालन शिक्षक जितेंद्र तिवारी ने किया तथा आयोजन शिक्षक कन्हैया राय ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे ।