आखिर कब गिरफ्तार होगा प्रतापगढ़ का शिक्षक भर्ती सरगना अनुराग पटेल
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में शामिल प्रतापगढ़ के अंतू थाना अंतर्गत सेवकराय पुरवा का लेखपाल राम अनुराग वर्मा उसका डॉक्टर भाई राम कुमार वर्मा और उसी के बगल के बझान गांव का दुर्गेश सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार हैं हालांकि लेखपाल अनुराग वर्मा जो जिले के ही लालगंज तहसील के भोजपुर में तैनात था और छापा पड़ने के बाद 4 जून से ही गैरहाजिर होने के चलते लालगंज के उप जिला अधिकारी डीके प्रसाद के अनुसार निलंबित कर दिया गया है इसके अलावा अभी भी उसके स्वास्थ्य कर्मी भाई का निलंबन होना बाकी है।ये वो लोग हैं जिनका नाम प्रयागराज के झूंसी में तैनात डा के एल पटेल की डायरी में है।इसके अलावा संडवा चंडिका के ही करीब 30 से अधिक युवा पुलिस के रडार पर हैं, जिनका चयन अनुराग वर्मा ने कराया है,इन लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का काम अनुराग और उसके डाक्टर भाई की गिरफ्तारी के बाद आसान हो जाएगा, बताया जाता है कि अनुराग वर्मा का स्वास्थ्यकर्मी भाई रामकुमार पटेल मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में शामिल था जिसका वह आज भी अभियुक्त हैं, वहीं बझान का दुर्गेश सिंह फरार घोषित किया गया है, अनुराग वर्मा भले ही लेखपाल के पद पर तैनात था परंतु उसका चयन शिक्षक भर्ती में भी हो चुका है, हालांकि अब मामला एस टी एफ के पास है, इसलिए जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।
सौरभ सिंह सोमवंशी (पत्रकार)