पत्रकारिता देश व समाज का सजग प्रहरी

Share:

न्यूज़ व फ़ोटो: राजकुमार प्रसून ।

वाराणसी- (02 अप्रैल-2021) कैंटोनमेंट स्थित क्लार्क होटल के सभागार में ‘क्लीन मीडिया फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित “महानायक शारदा सम्मान” समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत दस विभूतियो को सम्मानित किया गया। यह सम्मान फाउंडेशन के अध्य्क्ष प्रो0 सुधाकर दीक्षित द्वारा दिया गया। इस अवसर पर देश के सुविख्यात फ़ोटो जर्नलिस्ट रघु राय द्वारा वाराणसी के छायाकार आर0 गणेशन की फ़ोटो पुस्तक “रघु राय और बनारस” का विमोचन भी हुआ।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष व जन-जीवन के हित में होनी चाहिए क्योकि पत्रकार देश व समाज का सजग प्रहरी है, जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारिता ने प्रमुख भूमिका निभाई उसी तरह आज के दौर में जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाना भी इसका प्रमुख कर्तव्य है। सम्मान समरोह में डिजिटल कांफ्रेंसिंग के जरिए झारखण्ड की राज्यपाल महामहिम द्रौपदी मुर्मू व लोकसभा सदस्य तथा कौशल विकास मंत्री डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने भी संबोधित किया।


Share: