कोरोना की उत्पत्ति कहा हुई, जो बाइडेन को चाहिए जवाब

Share:

कोेरोना वायरस को लेकर एक संशय बना हुआ है, यह जानवरों से फैला या लैब में बना। अमेरिका की इंटेलिजेेंस कम्युनिटी किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना वायरस को लेकर जारी हुए बयान के अनुसार अमेरिकी इंटेलिजेंस कम्युनिटी का एक हिस्सा कोरोना वायरस को जानवरोें से मनुष्यों में फैलनेे वाला मानता है, वहीं दूसरा हिस्सा लैब में बना और मानवीय भूल से फैल गया ऐेसा मानता है। अमेरिकी राष्ट्रपति कहते हैं कि उनके पास ठोस प्रमाण नहीं हैं इसलिए कौैन सही कौैन गलत कहना अभी मुुमकिन नहीं । अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंटेलिजेंस कम्युनिटी को 90 दिन का समय दिया है। इसके अंदर उन्हें अपनी रिपोर्ट पेेश करनी पड़ेेगी।

जो बाइडेन ने यह भी कहा कि वह अमेरिका की तरह सोच रखने वाले देशों के साथ काम करना चाहते हैैं जिससे चीन पर कोरोना वायरस की उत्पत्ति से जुड़ी सही जानकारी निकलवाने में दबाव बनाया जा सके। सभी को यह शक हैै कि चीन कुछ छिपा रहा है।


Share: