“जिला प्रशासन के ढुलमुल रणनीति, पूजा के माहौल को बिगाड़ चुका है” उत्तम कुमार बनर्जी
जयति भट्टाचार्य।
प्रयागराज। दुर्गा पूजा के आयोजन और अनुमति के मामले में जिला प्रशसन के ढुलमुल रवैए को लेकर इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति ने कड़ी आलोचना किया है, जब दुर्गा पूजा के आयोजन में कुछ दिन ही बाकी रह गए है पर अभी तक प्रशासन के तरफ से कोई अनुमती पत्र जारी नहीं किया गया है, यह प्रतिक्रिया समिति के मण्डल सचिव श्री उत्तम कुमार बनर्जी ने दिया।
समिति के मुख्य सलाहकार श्री पी. के.राय ने रोष जताते हुए कहा है कि प्रदेश शासन के मुख्य सचिव ने पिछले 9 अक्टूबर को एस.ओ.पी जारी कर चुके थे पर जिला प्रशसन ने जानबूझकर पूजा के आयोजन को लेकर धिमी गति से चलने का रणनीति अपनाए हुए ताकि किसी भी तरह से पूजा के आयोजन के पैमाने को छोटा किया जा सके।
जिस धीमी गति से जिला प्रशासन पूजा के आयोजन को लेकर अनुमती पत्र जारी करने में लगे है उससे तो लग रहा है अनुमती पत्र दिवाली तक आयोजकों को मिल पाएगा।
इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के मंडल सचिव ने आयोजकों को हिदायत दिया है वो तत्काल जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए अनुमती प्रारूप को हल्फनामा के साथ जल्द संबंधित एसीएम को सुपुर्द करें।