जिला पंचायत अध्यक्ष अवध रानी ने यूपी कोविड केयर फंड को सौंपा 50 लाख का चेक
10 अप्रैल, कौशाम्बी: देश मे कोरोना वायरस(coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सीय सामग्री की कोई कमी न हो सकें और साथ मे असहाय, गरीब जनता जनार्दन की मदद के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष कौशाम्बी ने जिला पंचायत निधि से 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। और उन्होंने कहा अब कोरोना से पूरा देश प्रभावित है। संकट के समय सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के साथ डटकर खड़ा रहना चाहिए। कोरोना वायरस पूरे विश्व के सामने एक विकराल चुनौती है और इस परिस्थिति में मैं प्रभु श्री राम से हम सबके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हूँ।
हम सब उन सभी स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टरों,नर्सों के हृदय से ऋणी हैं जो पूरी निष्ठा से निरंतर मानवता की सेवा में रत हैं। मेरी आप सभी जनपद वाशियो से अपील है कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करें, सफाई बरतें और घर में रहें। और हम सभी जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें जिससे हम ‘नए भारत, स्वस्थ भारत’ के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।