वोट बैंक की राजनीति में समुदाय विशेष को बढ़ावा न दे झारखंड सरकार : धर्मेंद्र तिवारी

Share:

डॉ अजय ओझा।

पहचान छिपाकर लोहरदगा की आदिवासी बेटी को गुमराह करने का मुस्लिम युवक ने किया प्रयास।

ऐसे कृत्यों को अविलंब रोके प्रशासन।

रांची, 5 सितंबर । लोहरदगा जिले के नाबालिग आदिवासी बेटी को झांसा देकर गुमराह किया गया, हत्या तक का भी प्रयास मुस्लिम युवक द्वारा, अपना धर्म छुपाते हुए ऐसा कृत्य किया गया। सरकार इसे रोके समाज में अमन चैन हो। सरकार द्वारा न्याय मिले, समुदाय विशेष को बढ़ावा न दें। केस को लीपापोती ना करें। राज्य में एक के बाद एक करके सभी जिलों में आदिवासी नाबालिग बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि इन सारे घटनाओं के पीछे कोई बड़ी साजिश चल रही है। झारखंड की आदिवासी बेटियों को बरगला कर, उनका शोषण कर, उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। ताकि उनके जमीन, खेत, खलिहान और दौलत और सरकारी सुविधाएं को हड़पा जाए। इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार तंत्र मौन है।

भारतीय जनतंत्र मोर्चा मांग करती है अबिलंब प्रशासन पूरे राज्य को इस दिशा में साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित करें। किसी का शोषण ना हो।


Share: