आयुष्मान भारत योजना के प्रति झारखंड सरकार असंवेदनशील और लापरवाह : दीपक प्रकाश

Share:

डाँ अजय ओझा।

बिजली-पानी ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मचा है हाहाकार

रांची, 28 अप्रैल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड के कई जिलों में इलाज बंद होने पर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में केवल बिजली-पानी को ही लेकर नहीं बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हाहाकार मचा हुआ है। हेमंत सरकार भ्रष्टाचारी के साथ हाहाकारी भी है। यह पूरी तरह गरीब विरोधी सरकार है।

श्री प्रकाश ने कहा है कि एक तरफ केंद्र सरकार देश की पूरी आबादी को आयुष्मान से जोड़ने को लेकर कृत संकल्प है वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता के कारण राज्य के गरीबों का इलाज प्रभावित हो रहा है, उन्हें इसके लाभ से वंचित किया जा रहा है। राज्य के गढ़वा, गोड्डा, धनबाद और गिरीडीह में पहले ही आयुष्मान के तहत मरीजों का इलाज बंद हो चुका है अब अगला नंबर राजधानी रांची का है।

श्री प्रकाश ने कहा कि जिस झारखंड की पावन धरती से आजाद भारत की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी योजना के रूप में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कर आदरणीय प्रधानमंत्री ने सवा तीन करोड़ जनता को गौरवान्वित किया। उसी राज्य में सरकार की लापरवाही के कारण इस महत्वाकांक्षी योजना का हाल बुरा है। झारखंड सरकार केंद्र की योजनाओं के प्रति कभी संवेदनशील नहीं दिखी।
श्री प्रकाश ने कहा कि झारखंड में इस योजना में भरष्टाचार भी किसी से छुपा नहीं है। पीएम आयुष्मान योजना में आज जमकर लूट हो रही है। हेमंत सरकार में स्वास्थ्य माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। 67 दोषी अस्पतालों पर 8.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि झारखंड राज्य के दर्जनों निजी अस्पतालों को धोखाधड़ी और अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से पैनल से हटाया भी जा चुका है।


Share: