लाॅकडाउन केे चलते दूसरे साल अक्षय तृतीया पर सराफा दुकानें बंद

Share:

अक्षय तृतीया पर जेवर खरीदनेे की परंपरा है। पर कोरोना केे चलते यह दूूसरा साल है जब अक्षय तृतीया पर लाॅकडाउन हैै । इस साल अक्षय तृतीया 14 मई को है और वाराणसी में दो साल पूर्व के अनुमान केे अनुसार इस त्यौहार पर यहां 200 करोड़ की बिक्री होती थी। पिछलेे साल कुछ दुुकानदारों ने आनलाइन बिक्र्री की थी, परंतु इस साल बाजार मेें ऐसी कोेई डिमांड नहीं है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर स्वर्ण आभूषण खरीदना शुभ है लेकिन अप्रैल से लेकर अब तक अनेेक लोगों की मौैत हो चुकी है। परिवार में शोक की लहर हैै। ऐसे मेें आनलाइन बिक्र्री की डिमांड भी नहीं है।

वाराणसी सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि सराफ के अनुसार दुकानें बंद हैं और आनलाइन बिक्र्री नहीं हो रही है। सराफा व्यापारियों की हालत बहुत खराब है।


Share: