ब्रेकिंग न्यूज प्रयागराज : जीवन ज्योति हस्पताल मे मिली कोरोना संक्रमित महिला
प्रयागराज बाई का बाग क्षेत्र में स्थित शहर के नामी-गिरामी चिकित्सालय जीवन ज्योति हॉस्पिटल जो कि स्वर्गीय डॉक्टर बंसल के हस्पताल के नाम से भी जाना जाता है, वहा एक कोरोना संक्रमित महिला के पाये जाने की खबर सूत्रो के हवाले से मिली।
भर्ती महिला, प्रतापगढ़ से है। महिला मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट आनेे सेे , हस्पताल कर्मचारियों में हडकंप। प्रशासन सतर्क ।
अरविंद कुमार।