मरवाही उपचुनाव को लेकर जेसीसीजे में अंतर्कलह चरम पर

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।
मरवाही।
छत्तीसगढ़ के मरवाही विधान सभा सीट में हो रहे उप चुनाव में परिणाम चाहे जो भी हो किंतु जेसीसीजे में अंतर्कलह उभर कर सामने आ गयी है । यह स्थिति बनी जेसीसीजे नेता अमित जोगी द्वारा मरवाही विधान सभा उप चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील के बाद जब पार्टी के दो विधायक इसका विरोध करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील रविवार को किए।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राज्य में विधान सभा चुनाव के कुछ वर्ष पहले कांग्रेस से अलग होकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन किया था। अजीत जोगी अपनी परंपरागत सीट मरवाही से जेसीसीजे के टिकट पर 2018 के विधान सभा चुनाव में जीते थे। उनके निधन से रिक्त हुए सीट पर उप चुनाव हो रहा है जिसमें उनके पुत्र अमित जोगी व पुत्रवधु ऋचा जोगी ने नामांकन दाखिल किया था। दोनों का नामांकन निरस्त हो जाने के बाद भाजपा कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। किन्तु अपनी परंपरागत सीट में जोगी परिवार का प्रभाव बनाए रखने के लिए अमित जोगी ने कुछ दिन पहले मरवाही क्षेत्र की जनता से अपने स्व पिता अजीत जोगी के अपमान का बदला लेने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की मार्मिक अपील की। उनके इस अपील के बाद रविवार को जेसीसीजे के दो विधायक देवव्रत सिंह व प्रमोद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस को समर्थन देने की बात कहते हुए अमित जोगी पर आरोप लगाया कि पार्टी की कोर कमेटी में चर्चा किए बगैर भाजपा को समर्थन दे दिए। उन्होंने कहा कि आज अगर अजीत जोगी होते तो ऐसा कभी नहीं होता, वह कसम खाए थे कि अपने जीते जी वह कभी भाजपा को समर्थन नहीं देंगे। फिर आखिर ऐसा क्यों हुआ यह समझ से परे है।
देवव्रत सिंह व प्रमोद शर्मा के बयान के बाद जेसीसीजे के एक दूसरे विधायक जोगी परिवार के करीबी धर्मजीत सिंह ने देवव्रत सिंह व प्रमोद शर्मा पर आरोप लगाया कि वह सत्ता लोलुपता में ऐसा कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से जेसीसीजे नेताओं, विधायकों द्वारा जिस तरह से भाजपा व कांग्रेस के पक्ष में अलग-अलग अपील की जा रही है उससे यह तो दिखाई दे रहा है कि जेसीसीजे के शीर्ष नेताओं में विरोधाभास इतना अधिक है कि वह अब सार्वजनिक रूप से सामने आ गया है। जिसके बाद राजनीति के गलियारे में यह चर्चा सरगर्म है कि जेसीसीजे का भविष्य क्या होगा ?


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *