चुनाव आयोग ने जौरा विधान सभा का उपचुनाव किया स्थगित
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जेपी धनोपिया ने जौरा एवं आगर मालवा के उपचुनाव लोक जनप्रतिनिधितव अधिनियम अनुसार निश्चित 6 माह की अवधि में आयोजित कराने सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर माँग की थी जिसका उत्तर चुनाव आयोग ने दिया है कि कोरोना की महामारी के कारण प्रचार , ईवीएम तथा वीवीपीटी मशीनों से होने वाली परेशानियों के कारण जौरा विधान सभा का चुनाव अनिश्चित अवधि के लिए स्थगित किया है एवं आगर मालवा का निर्णय बाद में लेने का सूचित किया है ।
देवदत्त दुबे (मध्य प्रदेश ब्यूरो प्रमुख )