उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन

Share:

संपूर्ण माया प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू। (बेनीमामधवसिंह)

आज के जनता दरबार में जमीन विवाद, मुआवजा राशि, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार, स्वास्थ्य अनुदान, नियोजन से संबंधित आवेदन आए जिसे उपायुक्त  के द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे के जनता दरबार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने समस्याएं सुनायी। इस दौरान 20 से अधिक आवेदन आये। सभी आवेदनों को एक-एक कर देखने तथा आवेदक से बात करने के उपरांत उन सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

ADVT.

आज के जनता दरबार में पाटन से आए अरविंद कुमार ने अपना आवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह दृष्टिहीन व्यक्ति हैं तथा वे संगीत में रुचि रखते हैं इसीलिए उन्होंने उपायुक्त से एक हारमोनियम की मांग की। 

ADVT.

वहीं दूसरी तरफ चैनपुर से आए अनिल कुमार ने बताया कि वह शारीरिक रूप से 80 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति है तथा उन्हें रहने के लिए आवास नहीं है। अतः उन्होंने एक प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया। उनके इस आवेदन को उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को अग्रसारित करते हुए अंबेडकर आवास योजना से लाभान्वित करने की बात कही।

ADVT.

वही चैनपुर के बरांव से आए चिंता देवी ने अपने डीलर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका डीलर अंगूठा लगाकर राशन नहीं देताहै और राशन की मांग करने पर वह अभद्र व्यवहार करता है अतः उन्होंने अपना राशन कार्ड दूसरी डीलर के पास हस्तांतरण करने हेतु आवेदन उपायुक्त के समक्ष रखा।

ADVT.

ऊंटारी रोड से आए अभिषेक दीक्षित ने अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके जमीन तथा आसपास के जमीन पर सिंचाई करने हेतु आसपास कोई सिंचाई व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से उन्हें सिंचाई करने में काफी परेशानियां उठानी पड़ती है अतः उन्होंने उपायुक्त से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा एक डीप बोर योजना से लाभान्वित करने हेतु अनुरोध किया।

औन स्पोट समस्याओ का समाधान संभव होने जनता दरबार के लोगो की आस्था बढती जारही है ।


Share: