जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 23 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 207 तक पहुंचा
जम्मू, 10 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस की यह कड़ी टूटने की बजाय और मजबूत होती जा रही है जिसने केंद्र व प्रदेश प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड़-19 के 23 नए मामले सामने आए हैं। 23 में से छह मामले जम्मू के उधमपुर जिले के हैं जबकि बाकी 17 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं। शुक्रवार को सामने आए 23 मामलों के साथ ही जम्मू कश्मीर में संक्रमितों का आंकड़ा 207 तक पहुंच गया है। इन 207 कोरोना संक्रमितों में से चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि छह लोग ठीक भी हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 23 मामलों की पुष्टि हुई है। 23 में से 6 मामले जम्मू संभाग के उधमपुर जिले के टिकरी क्षेत्र के हैं। यह छह संक्रमित उसी महिला के परिवार के लोग हैं जिसकी बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी। संक्रमित छह लोगों में एक डेंटल टेक्निशयन और दो बच्चे भी शामिल हैं। बच्चों का उपचार जम्मू के जीएमसी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शुरू कर दिया गया है जबकि अन्य को क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है। वहीं बाकी 17 संक्रमित कश्मीर संभाग के हैं। कश्मीर संभाग के 17 संक्रमितों में से 8 श्रीनगर के हैं। डीसी श्रीनगर शाहिद इकबाल ने इस बारे में कहा कि श्रीनगर में आज संक्रमित पाए गए 8 लोगों में से मात्र एक ही स्थानीय है। सात अन्य केरल से हैं। उन्होंने कहा कि केरल से आए ये लोग ही कोरोना संक्रमित थे। इनके संपर्क में आने से श्रीनगर का युवक संक्रमित हुआ। केरल से आए ये लोग तब्लीगी जमात से हैं। इन्हीं के संपर्क में आने से छत्ताबल का एक युवक भी संक्रमित हुआ है। वहीं सूत्रों के अनुसार बुधवार को उधमपुर के टिकरी की रहने वाली महिला मौत से पहले उपचार के लिए श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार के लिए गई थी जहां से उसकी गम्भीर हालत के बाद उसे जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया था। नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को फिलहाल बंद कर दिया गया है और उसके 12 से ज्यादा डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन अब नारायणा अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों के लिए तैयार करने पर विचार कर रहा है।वहीं टिकरी से कोरोना वायरस के एकसाथ इतने मामले सामने आने के बाद इसे रेड़ जोन घोषित कर दिया गया है। रेड जोन घोषित किए जाने के बाद डीसी ऊधमपुर ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गांव में जाकर मृतका के घर के आसपास व उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच और नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 207 तक पहुंच गई है जिसमें से जम्मू में कोरोना वायरस के कुल 39 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि कश्मीर घाटी में 168 मामले सामने आए हैं।