मीरजापुर: जिलाधिकारी ने दो ग्राम सभाओं के धन आहरण पर लगाई रोक
विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता का आरोप
मीरजापुर, 08 मई। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में हलिया ब्लाक के ग्राम पंचायत ऊटी एवं दिघीया के ग्रामप्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज करते हुए धन आहरण पर रोक लगा दी है। साथ ही तीन सदस्यीय समिति गठित कर वित्तीय अनियमितता की जांच के निर्देश दिए हैं।
ऊटी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि दोनों ग्रामपंचायतों के ग्रामप्रधानों द्वारा कराए गए विकास कार्यों में व्यापक पैमाने पर वित्तीय अनियमितता बरती गई है। छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने शौचालय सहित अन्य विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत डीएम से करते हुए जांच कराने की मांग उठाई थी। लिखित शिकायत के आधार पर दोनों ग्रामपंचायतों के ग्रामप्रधानों के वित्तीय अधिकारी सीज करते हुए धन आहरण पर रोक लगा दिया।
इस संबंध में बीडीओ नंदलाल कुमार ने बतायाकि डीएम के निर्देश पर दोनों ग्राम पंचायतों के धन आहरण पर रोक लगा दी गई है।