झारखंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के लिए आरंभ हुआ साक्षात्कार

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 29 जुलाई । आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय रांची में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी चुनाव प्राधिकरण द्वारा निर्देशित जिला अध्यक्ष पद के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम चला जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी सह निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कसाना, भावेश चौधरी संबद्ध जिला के पालकत्व प्रभारी मंत्री यथा आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, संबद्ध जिला के संयोजक भी साक्षात्कार के दौरान उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा की झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने इस सत्र में राज्य गठन के उपरांत सर्वस्रेष्ठ सदस्यता अभियान चलाया प्रदेश में कुल आठ लाख सैंतालिश हजार सात सौ चौवन्न सदस्य बनाऐ गये जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।

इस सत्र के लिये बिल्कुल पार्दर्शि तरीके से चुनावी प्रक्रिया का संचालन हुआ प्रखंड से लेकर जिला संगठन के लिये हर स्तर पर विस्तार से चर्चा कर सर्वानुमती बनाने का प्रयास कीया गया है सितंबर माह तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करवा लेना है उसी कड़ी में ये पूरी प्रक्रिया संचालित हो रही है।

आज झारखंड राज्य के 18 जिला के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी जिन्होंने संबद्ध जिलों में 23 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक सह निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कसाना एवं भावेश चौधरी के उपस्थिति में जिलावार आयोजित बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थी गण को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था जिसके आधार पर संगठन सशक्तिकरण एवं सुदृढ़ीकरण पूर्वानुभव विगत उपलब्धि पर अभ्यार्थियों से विस्तार से चर्चा हुई।


Share: