अंतरराष्ट्रीय चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक कला एवं फोटोग्राफी कला प्रदर्शनी की जमकर हुई तारीफ

Share:

बटोही।

कला को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली, मुंबई व अन्य शहरों में भी आयोजित की जायेगी कला प्रदर्शनी।

प्रयागराज। वर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा एनसीजेडसीसी की महात्मा गांधी आर्ट गैलरी में अंतरराष्ट्रीय चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक कला एवं फोटोग्राफी कला प्रदर्शनी का मंगलवार को अंतिम दिन रहा।

वर्णिका आर्ट गैलरी की निर्देशिका आराधना मिश्रा ने कहा कि कला को प्रोत्साहन देने के लिए वह इस प्रदर्शनी की तरह दिल्ली, मुंबई व अन्य स्थानों पर भी कला प्रदर्शनी का आयोजन करेंगी।

कला प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ चित्रकार एवं जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल के द्वारा रविवार 20 नवंबर को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चित्रकार बाला दत्त पाण्डेय, राकेश गोस्वामी, कृष्ण कुमार थे।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी का संयोजन एवं संकलन राजेन्द्र कुमार मिश्रा, डा. अंगद वर्मा एवं रवि सोनी द्वारा किया गया। राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कला प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों के अलावा विदेशी कलाकारों ने भी प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में वरिष्ठ छायाकार अशोक खन्ना, अनिल रिसाल सिंह, भूपेश चंद्र लिटिल, डा. तूलिका साहू, स्मिता मिश्रा, वरिष्ठ चित्रकार प्रो. पूर्णिमा तिवारी, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद, प्रो. जूही शुक्ला, तलत महमूद, कसीम फारूकी, डा. नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, डा. कावेरी विज, मूर्ति कार शिव बालक, डा नगीना राम, नाजिम खान, उत्कर्ष सिन्हा एवं आशीष कुमार जड़िया ने शिरकत किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में ललित कला अकादमी रवींद्र कुशवाहा वरिष्ठ चित्रकार, गणमान्य नागरिक, युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share: