शुआट्स में इंटर हाउस बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ

Share:

प्रयागराज : शुआट्स प्रयागराज में इंटर हाउस बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पुरुष वर्ग में ब्लू हाउस और रेड हाउस के बीच खेला गया। यह मैच रेड हाउस ने 46-14 से जीता। दूसरा मैच महिला वर्ग में रेड हाउस व ब्लू हाउस के बीच खेला गया। रेड हाउस ने 18- से मैच जीत लिया। इंटर हाउस मैच लीग आधार पर खेले गए।उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि डॉ. सी जे वेस्ले, संयुक्त रजिस्ट्रार और अध्यक्ष एथलेटिक समिति थे। इस अवसर पर डॉ. सुनीता बी. जॉन, सचिव एथलेटिक समिति एवं विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग ने गमले में लगा पौधा देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को खेल भावना और जुनून के साथ खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि खेल के सभी उपकरण और मैदान छात्रों के लिए बने हैं, इसलिए इन सभी को अच्छी तरह से रखें और उनकी समान रूप से देखभाल करें। उद्घाटन मैच के समय श्री सत्यम कुमार केसरी सहित शारीरिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। टूर्नामेंट का आयोजन डॉ. अचिंत टेरेन्स, असिस्टेंट प्रोफेसर SHUATS की देखरेख में किया गया। यह जानकारी श्री राकेश साहू ने दी।


Share: