प्रयागराज :एसएसपी को पुलिस कार्रवाई की जांच का निर्देश, रिपोर्ट तलब

Share:

प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसएसपी आगरा को पुलिस के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। 
लोहामंडी शाहगंज थाना पुलिस पर पिता के पास से नाबालिग बेटे आरव को 29 जून 2019 को बलपूर्वक छीनकर मां को सौंपने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने विपक्षी पूजा सिंह निवासी न्यू मोहन कालोनी साईं की तकिया थाना रकबगंज आगरा को नोटिस जारी कर बच्चे के साथ 6 अप्रैल 20 को पेश होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने सीजेएम को नोटिस तामील करने को कहा है। याचिका की सुनवाई 6 अप्रैल को होगी। 
यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने आशीष सिंह की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि उसकी पत्नी पूजा उससे अलग रह रही है। बेटा उसके पास था। जिसे पुलिस बलपूर्वक छीनकर पूजा को सौंप दिया है। पुलिस को ऐसा गैरकानूनी तरीके से कार्य करने का अधिकार नहीं है। जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया है और एसएसपी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/संजय


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *