खाद्य मोबाइल वैन टीम ने जांच किया
मनोज कुमार गुप्ता,अमित कुमार गर्ग।
तुलसीपुर बलरामपुर । फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल फूड लैब वैन ने देवीपाटन परिसर में स्थापित खाद्य एवं प्रसाद विक्रेताओं के दुकानों पर उपलब्ध सामग्रियों की जाच की।
जांच के दौरान देवीपाटन मंदिर महंत योगी मिथलेश नाथ टीम के आला अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। वही खाद्य पदार्थ सुरक्षा अधिकारी ने सभी दुकानदारों से विशुद्ध खाद्य सामग्री के विक्रय व साफ-सफाई रखने हेतु कहा। उक्त टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके पांडे खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह लालमणि यादव वागीश मणि त्रिपाठी कमला रावत एवं खाद्य विश्लेषक राजेश जयसवाल उपस्थित रहे ।ज्ञात हो कि उक्त टीम को आयुक्त देवीपाटन मंडल ने जिला मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु रवाना किया उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।