पीड़ित को न्याय दिलाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है- इंस्पेक्टर हड़िया

Share:

नैंसी सिंह ।
नैंसी सिंह ।

प्रयागराज, हंडिया कोतवाली के नवागन्तुक इंस्पेक्टर ज्ञानेशवर मिश्रा ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था कायम रखना पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ समस्याओं का निराकरण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि अपराध नियंत्रण मादक पदार्थों की अवैध बिक्री मिट्टी बालू खनन गौकशी पशुतस्करी आदि कार्यों में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर चाहे जो हो बक्सा नहीं जायगा। उन्होंने कहा कि थाने पर आये पीड़ित फरियादियों की समस्या को सुनकर तत्काल निराकरण किया जायेगा और जो दोषी होगा उसके साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि क्षेत्रो में आये दिन हो रहे अपराध के रोकथाम हेतु हल्का बीट सिपाही और उपनिरीक्षक अपने अपने क्षेत्रों में चौकशी बना कर रहे। थाने चौकियों पर बैठ कर रिपोर्टिंग न करें। अपराधी क्षेत्र से बाहर रहेंगे या सलाखों के पीछे रहेंगे। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा।


Share: