बाल मजदूरी रोकने के लिए विस्तार से जानकारी दी गयी
मनोज कुमार गुप्ता, अमित कुमार गर्ग।
तुलसीपुर- बाल मजदूरी रोकने को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी भूपेंद्र मिश्र व यूनिसेफ़ के मनोज तिवारी व अमन तिवारी ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ श्री राम जानकी मंदिर सभागार में बैठक कर बाल श्रम उन्मूलन व श्रमिकों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों से कोई भी कार्य न कराया जाए अगर किसी भी दुकान पर इस आयु वर्ग के बच्चे काम करते पाए गए तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी जबकि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों से विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप न्यूनतम वेतन पर नियमित समयांतराल पर कार्य लिया जा सकता है व श्रमिकों के कल्याण हेतु विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और अंत में सभी को बाल श्रम उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई गई।इस दौरान अध्यक्ष राम जी आर्य, महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता,श्याम बिहारी अग्रहरि,देवेंद्र वर्मा,महेश गोयल,विनय सेठी,ओंकार नाथ व विक्रम पासवान मौजूद रहे।