भारतीय सेना ने शामिल किया चील और कुत्ता कमांडो

Share:

आज के आधुनिक जमाने में ड्रोन कैमरा के द्वारा अपने दुश्मनों के ऊपर नजर रखना बहुत आसान हो गया है। ड्रोन में ना केवल कैमरा बल्कि अत्याधुनिक लेजर और मिसाइल भी फिट किए जाते हैं दुश्मन के क्षेत्र में हमला करने के लिए।

पाकिस्तानी सेना, भारत के सीमा के अंदर जासूसी करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाता है। कभी कैमरा युक्त ड्रोन तो कभी अत्याधुनिक वेपेनरी के साथ पाकिस्तान ड्रोन भेजता है भारतीय सीमा के अंदर।

भारतीय सेना को हर बार पाकिस्तान से भेजे हुए ड्रोन जो बहुत ऊंचाई पर रहता है उससे मिसाइल द्वारा निशाना लगाकर गिराना पड़ता है। इस प्रक्रिया में जो मिसाइल दागे गाते हैं वह महंगा पड़ता है।

हाल ही में इस समस्या से निजात पाने के लिए भारतीय सेना ने एक नायाब तरीका निकाल लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान से आया हुआ ड्रोन को आकाश से गिराने के लिए, एक कुत्ता और चील को ट्रेनिंग दिया है।

यह कुत्ता पहले आकाश में उड़ता हुआ ड्रोन को पहचान लेता है और उसके दिशा का संकेत करता है। चील संकेत पाते ही ड्रोन के तरफ तेजी से उड़ चलता है और अपने मजबूत पंजो और चोच से हमला कर उसे भूमि मे गिरा देता है। 


Share: