जब कैमरे के सामने लगा बोल्डनेस का डबल तड़का
अभिनेत्रियां चर्चा (लाइम लाईट) में रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। आपने अनेक अभिनेत्रियों को अजीब हरकत करते हुए देखा होगा या विचित्र तरह के पोज देते देखा है। यह सब कुछ वह लाइम लाईट में रहने के लिए ही करती हैं। अभिनेता भी हमेशा सुर्खियों में बने रहने के लिए बहुत कुछ करते देखे जाते हैं। विशेषकर सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी नहीं छुपता है। आज हम अभिनेत्रियों की बात करेंगे।
कुछ अभिनेत्रियां बोल्डनेस का डबल तड़का लगाने के लिए ब्रालेस होकर कैमरे के सामने पहुंच गईं। बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगा कि फैंस की नजरें जब भी इन तस्वीरों पर जाती हैं तो हटने का नाम ही नहीं लेतीं।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहचान बाॅलीवुड में बनाई और आज उसकी पहचान हाॅलीवुड में भी बन चुकी है। यहां तक कि उसने अपना जीवन साथी हाॅलीवुड गायक और अभिनेता निक जोनस् को बनाया। साल 2021 के बाफ्टा अवार्ड फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा की ब्रालेस ड्रेस ने तहलका मचा दिया था।
निक्की तंबोली अपने तस्वीरों के कारण अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। वह एक एक्टेªस, माॅडल तो हैं ही बिग बाॅस के कारण भी वह फेमस हैं। उन्होंने एक मैगजीन के कवर के लिए ब्रालेस ड्रेस से सनसनी पैदा कर दी। निक्की अपने बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं लेकिन कहा जा रहा है कि यह उनका सबसे बोल्ड लुक है।
सोनम कपूर हर तरह के ड्रेस में दिखती हैं और हमेशा सनसनी भी पैदा नहीं करती परंतु एक फोटोशूट के लिए ओपन ब्लेजर पहनकर केवल सनसनी ही पैदा नहीं की बल्कि इतनी हाॅट वह शायद ही कभी लगी हों।
ईशा गुप्ता के बोल्डनेस की बात किसी से छुपी नहीं है। उसकी बोल्ड तस्वीरें फैंस की गर्मी बढ़ाने के लिए काफी होती हैं। इस ब्रालेस आउटफिट में वह फाॅर्मूला वन रेस देखने पहुंच गईं। अब लोग रेस देखते कि ईशा को।
कियारा अडवानी ने जब से डब्बू रतनानी के सेलिब्रिटी कैलेंडर के लिए पोज दिए वह सुर्खियों में छायी हैं। आइए इसी कैलेंडर के लिए कियारा का एक ब्रालेस पोज।