ग्यारह सूत्री मांग को लेकर पलमू विकलांग संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया

Share:

बेनीमामधव सिंह।

मेदिनीनगर पलामू : अपनी ग्यारह सूत्री मांग को लेकर पलमू विकलांग संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने किया ।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार द्वारा विकलांगों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया जारी है तथा सरकार द्वारा निर्धारित सुविधाओं को भी जमीन पर नहीं उतरने से विकलांग अपने को ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रदर्शनकारी विकलांगों ने 11 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त पलामू को शौपा । प्रमुख मांगों में बंद पड़े विकलांग आवासीय विद्यालय को संचालन का दायित्व विकलांग संघ को सौंपा जाना, मनरेगा में रोजगार हेतु गांव गांव मे प्रचार कर 100 दिन का रोजगार मुहैया कराना, सभी 18 वर्ष से ऊपर के विकलांग को अंबेडकर आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना ,सभी सरकारी कार्यालयों में वोर्ड लगकर विकलांगों के लिए 2016 अधिनियम का प्रचार किया जाना ,सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में विकलांग अधिनियम 2016 के तहत चुनाव में महिला पुरुष एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण दिया जाना ,इसके आधार पर विकलांगों को 5% आरक्षण सुनिश्चित कराना सभी विकलांगों को पीला कार्ड बनाए जाने की मांग की गई। सरकारी कार्यालयों में विकलांगों के लिए रैंप का व्यवस्था करना झारखंड सरकार द्वारा चुनाव पूर्व घोषणा किया गया था कि विकलांगों को एक हजार के जगह पर 2500 ₹ का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा परंतु अभी तक इस को लागू नहीं किया गया है। मिडिल पास विकलांगों को रोजगार देना एवं कंप्यूटर प्रशिक्षित विकलांगों को तत्काल सरकारी सेवा में बहाल करने की मांग की गई कार्यक्रम का संचालन अवधेश राम ने किया इस अवसर पर विकलांग संघ के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी प्रतिभागियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया तथा मांगों को यथाशीघ्र लागू करने के प्रति सरकार को सार्थक कदम उठाने का आग्रह किया गया ।


Share: