यूपी में नए संक्रमितों में कमी

Share:

सुबोघ त्रिपाठी।

प्रदेश में आंशिक लाॅकडाउन का असर हो रहा है। नए संक्र्रमितोें में कमी आई है। पहले नए संक्रमितों की संख्या ३0 हजार से अधिक होती थी परंतु पिछले चैबिस घंटेे में प्रदेश में २६७८0 नए संक्र्रमित मिलेे। संक्रमण से २८९0२ लोग मुक्त हो गए हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेेश शर्मा और उनकी पत्नी भी संक्र्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले पांच दिनों में प्रदेश में एक्टिव केस में करीब पचास हजार की कमी देखने को मिल रही है। ३0 अप्र्रैल को सक्रिय मामले ३१0७८३ थे जोे अब २५९८४४ हैं।

लखनऊ में भी नए संक्र्रमित कम हुए हैं परंतु मृत्यु का ग्राफ बढ़ा है। लखनऊ में पिछले चैबिस घंटे में ६५ लोगों की मौत हुई, इसके बाद कानपुर में ४९, मुुजफ्फरनगर में २१, गाजियाबाद में १५, गौतमबुद्धनगर में १३, मेरठ व झांसी में १२-१२, गोरखपुर में चार लोेगों की मौत हुई। वाराणसी और प्रयागराज की स्थिति अब काफी सुधरी दिखती है।


Share: