दो माह में बंटेगा 41 हजार मीट्रिक टन राशन

Share:

सुबोध त्रिपाठी।

प्रयागराज: 14 मई, 2021 । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन वितरित किया जाएगा। मई और जून में राशन वितरित करने के लिए 41 हजार मैट्रिक टन गेहूं और चावल आवंटित किया जा चुका है। इसमें 19 हजार मीट्रिक टन चावल और 22 हजार मीट्रिक टन गेहूं शामिल है।

योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाएगा। दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं मुफ्त में दिया जाएगा। जिला विपणन अधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक माह साढ़े आठ हजार मीट्रिक टन चावल और साढ़े 11 हजार मीटर मीट्रिक टन गेहूं वितरित होगा। योजना के तहत 11 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें 88 हजार अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या है।


Share: