नहीं संभले तो खो जाएगी चहचहाहट, सिर्फ तस्‍वीरों में ही नजर आएंगे दुर्लभ पक्षी

Share:

मनीष कपूर।

सामाजिक वानिकी वन विभाग, प्रयागराज की ओर से आज दिनांक 2 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश नेचर व बर्ड्स फेस्टिवल में सेल्फी प्वाइंट अरैल घाट नैनी में नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पक्षियों, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

यह नुक्कड़ नाटक अन्य नुक्कड़ नाटकों से बिल्कुल अलग था
क्योंकि यह एक प्रयोगात्मक नुक्कड़ नाटक था। इस नुक्कड़ नाटक में कुछ सवाल दर्शकों के सामने रखे जाते थे और दर्शक कम नुक्कड़ नाटक का हिस्सा बन जाता था दर्शकों पता नहीं चलता था यह प्रक्रिया बेहद शानदार रहे जिससे दर्शक और कलाकारों का संवाद बेहतरीन ढंग से हुआ और नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य सार्थक ढंग से दर्शकों के मन तक पहुंचा।

आपको बात दें प्रसिद्ध फिल्म पीके का वेशभूषा बनाए अभिनेता कौस्तुभ पांडे अचानक दूसरे गोले से आकर वहां उपस्थित दर्शकों से बात करता है उन्हे आगाह करता की यदि समय रहते नही चेते तो विनाश निश्चित है।

वही अभिनेता पिंटू प्रयाग में अपने गाने ‘ नदी सुख गई कुआ सुख गया, सुख गया ताल तलैया ‘ से वर्तमान स्थिति से परिचय कराया।

नुक्कड़ नाटक के निर्देशक कृष्ण कुमार मौर्य ने कहा : धरती की सूखती कोख, आसमान का हांफता रूप बीती एक-दो पीढ़ियों ने ही देखा है। इससे पहले हर गांव में कुंए, पोखर, तालाब शान हुआ करते थे। गर्मी की ऐसी झुलसन ज्यादा पुरानी नहीं है। कुछ बरसों पहले तक बिना पंखा, आंगन में आने वाली मीठी नींद भले ही अब यादों में ही है लेकिन ज्यादा पुरानी बात भी तो नहीं। बदलाव की चिंता सबको होनी चाहिए।

सब से मतलब पठार से लेकर पहाड़ और बचे खुचे जंगलों से लेकर क्रांक्रीट की बस्तियों की तपन तक इस पर विचार होना चाहिए।

आज पछियो की आवाज नही सुनाई देती है क्या आपको पता है। क्यों ??
सोचिए

पीके ने कहा हमारे गोला के लोग भी यही किए
पेड़ो की कटाई किया
जल का विनाश किया
नदियों को गंदा किया
तालाबों को पाट दिया

और यही गलती तुम लोग भी कर रहे हो संभाल जाओ नही तो अचानक धरती का तापमान बढ़ेगा और हम सब नही रहेंगे क्योंकि जब प्रकृति नही तो हम भी नही।

इसलिए कहते है अभी नहीं संभले तो खो जाएगी पक्षियों की चहचहाहट, सिर्फ तस्‍वीरों में ही नजर आएंगे दुर्लभ पक्षी।

डीएफओ महावीर जी ने नुक्कड़ नाटक को सराहना करते हुए कहा की कलाकारों ने न सिर्फ वर्तमान स्थिति को दिखाया बल्कि उसका समाधान भी बताया ।आज के दिन हमें यह शपथ लेना चाहिए कि आज से हम सभी अपने पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर रहेंगे।

कलाकारों में प्रिंशु सिंह, प्रदीप कुमार , कनिष्क सिंह, पिंटू प्रयाग, कौस्तुभ पांडे, शिव कुमार मौर्य रहे।

कार्यक्रम का संचालन आलोक पाण्डेय ने किया।


Share: