भगवान राम के आदर्श को समाज में स्थापित करने की जरूरत :विपेंद्र

Share:

उर्मिला शर्मा।

फूलपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श को समाज में स्थापित करने की जरूरत है । उक्त बातें गुरुवार को क्षेत्र के कोड़ा पुर गांव के दुलमापुर मौजे में चिल्ड्रन राम लीला मंचन का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि फूलपुर ब्लाक प्रमुख विपेंद्र सिंह पटेल ने कही उन्होंने कहा की सैकड़ो वर्ष पूर्व भगवान श्रीराम ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जो संस्कार और आदर्श को दर्शाया है उसे समाज के हर वर्ग के लोगो के लिए प्रेरणा स्रोत जो राम लीला के मंचन के माध्यम से लोगो को दिखाया जाता है।

विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी फूलपुर राजकिशोर ने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है उन्होंने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा की किसी भी समाज को यदि आगे बढ़ ना है तो वह अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा और बेहतर संस्कार दे। कार्यक्रम का संचालन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रधानपति मौजी लाल रावत ने किया इसके पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया कमेटी के अध्यक्ष ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिवादन किया ।इस मौके पर समाजसेवी श्याम बाबू गुप्ता, एस आई अमित कुमार,ज्ञानेंद्र कुमार पटेल,राम लीला के डायरेक्टर अनिल कुमार मास्टर,रूप चंद्र,विनय कुमार,लालाजी गौतम,राम सिंह पटेल, सुभाष चंद्र पटेल ,छेदी लाल,रोहित कुमार,सुनील कुमार, अजय कुमार,मोहित कुमार,धर्मेंद्र कुमार,जय कुमार,बच्चू लाल सहित।


Share: