कोरोना की आड़ में मानवाधिकारों पर संकट : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार
लॉस एंजेल्स 28 अप्रैल: संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को चेतावनी दी है कि कुछ देश कोरोना संक्रमण की आड़ में ‘क़ानून के नियमों’ की अवहेलना करने में लगे हैं। इससे मानवाधिकार ख़तरे में पड़ते जा रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट ने एक वक्तव्य में ऐसे देशों का नाम लिए बिना आगाह किया कि उन्हें असामान्य स्थिति के आवरण में नागरिकों के मूल अधिकारों का हनन करने से बचना चाहिए । आपात स्थिति को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना उचित नहीं होगा। यह वक्तव्य कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में दो लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि तीस लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह माना जा रहा है की उनका इशारा उत्तरी कोरिया चीन और इजराइल के तरफ है।