अस्पताल में जाने को लेकर दिलीप घोष एवं मुकुल राय को लेकर पार्टी में चर्चा तेज

Share:

कोलकाता, 04 जून । विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में फैली हिंसा के बाद अब स्वास्थ्य को लेकर राजनीतिक चर्चा जोरों पर हैं। भाजपा अध्यक्ष मुकुल रॉय की पत्नी कृष्ण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उन्हें देखने के लिए कई राजनीतिक नेता अस्पताल पहुंचे हैं। इसको लेकर भाजपा में जोरदार चर्चा की जा रही है।

राजनीति सूत्रों के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं मुकुल रॉय के बीच संपर्क बहुत अच्छे नहीं हैं यह सर्वविदित है। मुकुल रॉय की पत्नी के बीमार पड़ने पर सामने आया है। दिलीप घोष के अस्पताल जाने को लेकर भाजपा अध्यक्ष मुकुल रॉय ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई हमसे या किसी से पूछकर अस्पताल नहीं गए हैं कौन किसको देखने गया था। यह मैं नहीं जानता। कोई अस्वस्थ होने पर कोई देखने जा ही सकता हैै। इसको लेकर राजनीति करना ठीक नहीं। मुकुल रॉय के इस बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि कोई अस्वस्थ हो तो उसे देखने जाने के लिए किसी को बताना जरूरी है?

दरअसल दो जून को मुकुल राय की पत्नी कृष्णा राय को देखने के लिए तृणमूल युवा कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी एवं दिलीप घोष अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में लगातार दो नेताओं के जाने को लेकर ही राजनीतिक हलकों में चर्चा जोरों पर है। अस्पताल में अभिषेक बनर्जी को देखकर मुकुल रॉय एवं शुभ्रांशु राय दोनों खुश दिखे। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इसी वजह से मुकुल रॉय ने दिलीप घोष के खिलाफ ऐसा बयान दिया है। मुकुल राय ने कहा था कि वे कब अस्पताल गये और क्यों गए हमें पता नहीं।


Share: