‘हॉर्न ओके प्लीज’ प्रतिभा मंच कोरोना के चलते हुआ ऑनलाइन

Share:

औरैया, 12 अप्रैल (हि.स.)। लोगों को उनकी प्रतिभा का मंच देने वाला ‘हॉर्न ओके प्लीज’ मंच लॉकडाउन के चलते अब ऑनलाइन मंच देकर लोगों को उनकी प्रतिभा तरासने के लिए अब ऑनलाइन कॉम्पटीशन शुरू किया है। इस प्रतियोगता में देश के बहुत से हिस्से में रहने वालों ने भाग लिया, जिसमें लोगों ने शायरी, कविता, संगीत, कहानी, जादू, कॉमेडी, कला जैसी प्रीतिभा दिखायी। 
इस ऑनलाइन प्रतियोगता में जज के तौर पर रेडियो जगत की हस्ती आर जे शालिनी सिंह, आर. जे.ताशी, डायरेक्टर एस. एस. राजा और मशहूर शायर अमित हर्ष जी भी जुड़े। ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के संस्थापक सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत व अभय दुबे दिबियापुरपुर निवासी ने रविवार को बताया कि उनका मंच बहुत सी जगह इस तरह का आयोजन करवाता है, पर इस बार लॉक डाउन के चलते मंच को ऑनलाइन कराया गया, ताकि लोगों की प्रतिभा घर बैठे भी सामने आ सके। इसके साथ ही उनके अंदर एक जोश बना रहें। टीम के सदस्य में सौरभ जायसवाल, शुभम सिंह, शालिनी दुबे भी इसमें जुड़ें। 
देवेश से हुई बातचीत में बताया कि जो भी इस प्रतियोगता के विजेता होंगे उन सब को ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के बनने वाली शार्ट मूवी में मौका मिलेगा, जो कोरोना से जुड़ी हुई कहानी होगी। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *