हिंदुस्तानी एकेडेमी के गोस्वामी तुलसीदास सम्मान की राशि हुई दोगुनी, अब मिलेंगे 05 लाख
संदीप मित्र।
संत कबीर के नाम पर नए सम्मान की होगी शुरुआत ।
लखनऊ, 19 नवम्बर: साहित्य सर्जकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन स्वरूप उत्कृष्ट साहित्यिक विधाओं,विषयों व कृतियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘हिंदुस्तानी एकेडेमी’ प्रयागराज द्वारा प्रदत्त ‘गोस्वामी तुलसीदास सम्मान’ हेतु दी जाने वाली राशि को दोगुनी करने का सहर्ष आदेश दिया है। हिंदी साहित्य के भक्ति काल पर केंद्रित स्तरीय एवं उत्कृष्ट कृति हेतु प्रदत्त इस सम्मान की राशि ₹2,50,000 से बढ़ाकर ₹5,00,000 कर दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने हिंदुस्तानी एकेडेमी, प्रयागराज के नवीन पुरस्कार ‘संत कबीर सम्मान’ को प्रारंभ करने की भी अनुमति दी है। इस नए अवार्ड के तहत निर्गुण भक्ति धारा के महान संत कबीर के विचारों से सम्बंधित स्तरीय एवं उत्कृष्ट कृति पर यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के रूप में साहित्य सर्जक को ₹4,00,000 की राशि प्रदान की जाएगी।