एड्स भी दरार न बन पायी जिनके बीच

Share:

आईए आपको किस्से का सारांक्ष बताते हैं। घटना गुजरात की है। बनासकांठा के एक हिंदू युवक को एक मुस्लिम युवती से प्यार हो गया। शादी में अड़चनें आ रही थीं लिहाजा दोनों नें घर से भागकर शादी कर ली। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और युवती का मेडिकल टेस्ट हुआ और वह एच आई वी से संक्रमित पायी गई। युवक ने कोर्ट में कहा कि प्यार सब कुछ होता है वह इसी शादी को निभाएगा और एड्स संक्रमित पत्नी के साथ ही रहेगा।
आईए अब थोड़ा विस्तार में चलते हैं। युवक गांव में घर बनाने का काम करता था और भाईयों की खेती में मदद करता था। एक बार उसे उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम परिवार का घर बनाने का मौका मिला। उस परिवार की सोलह वर्षीया पुत्री से उसे प्रेम हो गया। युवती को अभी इस बात का आभास नहीं हुआ था। जब ईद के दिन वह सत्रह वर्ष की हुई तो युवक सबसे छुपाकर उसके कपड़े इत्यादि लाया था। युवती ने उन्हें पहना लेकिन गलती यह हुई कि घर जाते वक्त वह उन्हीं कपड़ों को पहनकर और पुराने को बैग में रखकर ही चली गई। घर पर सवालों की बौछार हुई और युवती ने बता दिया कि यह कपड़े उस युवक ने ही उसे दिए हैं। अब परेशानियों का दौर प्रारंभ हो गया। यदि किसी कारणवश युवक बगल के खेत में दिख जाता तो युवती को मार खानी पड़ती। एक दिन युवक ने युवती के शरीर पर चोट के निशान देख लिए और युवती के सामने शादी की बात रखी। युवती के घरवाले नहीं माने। तब युवक के भाई ने पैसों से उसकी मदद की और दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। युवती के बालिग होने के बाद ही शादी हुई। दोनों गांव गांव भागते फिर रहे थे। उन्होंने सोचा था कि गांव में मामला थोड़ा ठंडा पड़ते ही वे गांव लौट जाएंगे। उनके पैसे भी खत्म हो रहे थे। इतने में लाॅकडाउन प्रारंभ हो गया। इस दौरान काम भी नहीं था और पैसे भी खत्म हो गए थे। युवक कोरोना काल होते हुए भी रोज काम खोजने जाता था ताकि दोनों का पेट भर सके। युवती से यह देखा नहीं गया और वह पुलिस के पास चली गई। युवक ने भी पुलिस में सरेडर कर दिया।
पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवायी तो वह एड्स पीड़ित निकली। लेकिन युवक अभी तक एड्स से संक्रमित नहीं है। युवती को सबसे अधिक इसी बात का भय था। कोर्ट में युवक ने कहा कि मेरे लिए प्यार ही सब कुछ है। मैं अधिक पढ़ा लिखा नहीं हूं। मैं इसी पत्नी के साथ शादी को निभाऊंगा। कितना फर्क है आरिफ और आयशा तथा एक हिंदू युवक और मुस्मिल युवती में। इनके लिए प्यार ही सब कुछ है। इनके पास कुछ नहीं है, है तो सिर्फ प्यारं। आरिफ और आयशा के पास सब कुछ था, नहीं था तो बस प्यार। जिसके चलते आरिफ ने अपनी बीवी आयशा को आत्म हत्या के लिए मजबूर कर दिया। दोनों घटनाएं गुजरात की ही हैं।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *